नई दिल्ली. सोमवार को कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गाँधी ने पाटीदार नेताओं से मुलाकात की. मुलाकात के बाद गुजरात के दिग्गज ओबीसी नेता अल्पेश ठाकोर ने कांग्रेस का दामन थाम लिया. अल्पेश ठाकुर की तरफ से आयोजित ‘नवसर्जन गुजरात जनादेश’ रैली में राहुल गाँधी भी शामिल हुए. राहुल गाँधी ने जनसभा को संबोधित करते हुए बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा जीएसटी को जबरन देश पर थोपा गया है. यह जीएसटी नहीं बल्कि ‘गब्बर सिंह टैक्स’ है.
चीन का बाज़ार हावी
इसके अलावा उन्होंने कहा कि सरकार का काम रोज़गार देने का होता है. जबकि आज हर जगह चीन का बाज़ार दिखाई देता है. हम अगर एक फ़ोटो भी खीचते हैं तो इसका फ़ायदा चीन को मिलता है. देश में तकरीबन 30 हज़ार युवा प्रतिदिन रोज़गार की तलाश में निकलता है. जबकि मोदी सरकार 24 घंटे में केवल 400 लोगों को ही रोज़गार दे पाती है.
गुजरात की आवाज़ दबाई नहीं जा सकती
राहुल गाँधी ने अल्पेश की प्रशंसा की और पाटीदार नेता हार्दिक पटेल का नाम लेते हुए कहा कि ऐसे युवाओं की आवाज़ को दबाया नहीं जा सकता. अब ये युवा शांत नहीं होंगे. ये युवा हर समाज से हैं, कितना भी पैसा क्यों न लगा लिया जाए लेकिन गुजरात के युवाओं की आवाज़ नहीं दबाई जा सकती.
जय शाह के बहाने मोदी पर हमला
उन्होंने अमित शाह के बेटे जय शाह के मामले पर नरेंद्र मोदी को घेरा. राहुल गांधी ने कहा पूरा देश जानना चाहता है कि जय शाह के मुद्दे पर मोदी जी क्या कहते हैं. राहुल गाँधी अपने भाषण में लगातार बीजेपी और पीएम मोदी पर हमलावर दिख रहे थे. उन्होंने जीएसटी से लेकर नोटबंदी और विजय माल्या का मुद्दा उठाकर बीजेपी पर तीख़े हमले किए.
‘कांग्रेस जीतेगी 125 से ज्यादा सीटें’
वहीं अल्पेश ठाकोर ने कहा कि उन्हें तख़्त या ताज नहीं चाहिए. उन्होंने सिर्फ़ अपनों के लिए सम्मान माँगा है. अल्पेश ठाकोर ने गुजरात में कांग्रेस को 125 से ज्यादा सीटें जीतने की उम्मीद जताई. उन्होंने कहा गुजरात में अब न रुपया चलेगा और न ही शराब चलेगी, इसबार कांग्रेस की सरकार बनेगी.