कुल्लू. जिले की चारों विधानसभा सीटों पर कुल 21 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए हैं. इस तरह हर सीट पर औसत 5 प्रत्याशियों ने दावेदारी पेश की है. नामांकन के अंतिम दिन सोमवार को कुल 11 उम्मीदवारों ने अपने पर्चे भरे. अंतिम दिन पर्चा भरने वालों में प्रमुख रूप से मनाली से भाजपा के गोविंद सिंह ठाकुर, कांग्रेस के हरिचंद शर्मा और बहुजन समाज पार्टी के जीत राम शामिल हैं. इनके साथ ही निर्दलीय उम्मीदवार धर्मवीर धामी, प्रेम शर्मा और महेंद्र सिंह ठाकुर ने भी नामांकन किया है.
सोमवार को ही कुल्लू विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के सुंदर सिंह ठाकुर व निर्दलीय राजेश वशिष्ठ और बंजार से बहुजन समाज पार्टी के झाबे राम ने भी पर्चा भरा. आनी से कांग्रेस के परस राम और राष्ट्रीय आजाद मंच के बिशन दास ने भी नामांकन किया.
इस प्रकार नामांकन प्रक्रिया के दौरान जिला की चारों सीटों पर कुल 21 उम्मीदवारों ने पर्चे भरे हैं. मनाली विधानसभा क्षेत्र से सबसे ज्यादा 9 उम्मीदवार हैं. कुल्लू से पांच, बंजार से तीन और आनी से चार उम्मीदवारों ने दावेदारी जतायी है. जिला निर्वाचन अधिकारी यूनुस ने बताया कि मंगलवार को नामांकन पत्रों की जांच होगी और 26 अक्टूबर तक उम्मीदवार अपने नाम वापस ले सकते हैं.
कुल्लू जिला की चारों विधानसभा सीटों के उम्मीदवारों का ब्यौरा नीचे पढ़ें
मनाली
भाजपा से गोविंद सिंह ठाकुर, कांग्रेस से हरिचंद शर्मा, बहुजन समाज पार्टी के जीतराम शामिल हैं. इसके साथ ही निर्दलीय प्रत्याशियों में धर्मवीर धामी, प्रेम शर्मा, महेंद्र सिंह ठाकुर, हुकम चंद, गजेंद्र सिंह और मोहन लाल शामिल हैं.
कुल्लू
राष्ट्रीय आजाद मंच से रेणुका डोगरा, भाजपा महेश्वर सिंह, कांग्रेस से सुंदर सिंह ठाकुर और निर्दलियों में राजेश वशिष्ठ और कमलकांत ने उम्मीदवारी जतायी है.
बंजार
कांग्रेस से आदित्य विक्रम सिंह, भाजपा से सुरेंद्र शौरी और बसपा से झाबे राम उम्मीदवार हैं.
आनी
भाजपा से किशोरी लाल, माकपा से लोकेंद्र कुमार, कांग्रेस से परस राम और राष्ट्रीय आजाद मंच से बिशन दास चुनावी मैदान में आ चुके हैं.