सोलन(अर्की). सीएम वीरभद्र सिंह की पत्नी प्रतिभा सिंह ने अब उनके चुनाव प्रचार की कमान संभाल ली है.
मंगलवार को उन्होने अर्की विधानसभा क्षेत्र में स्थित ग्राम पंचायतों बथालग, पलोग, देवरा, डुमैहर, सानन, भूमती व बातल में जम कर चुनाव प्रचार किया.
उन्होने इस मौके पर प्रदेश सरकार की उपलब्धियों व केंद्र सरकार की नाकामियों का जिक्र किया. प्रतिभा ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने प्रदेश का सर्वांगीण विकास करवाया है.
उन्होने सभी कार्यकर्ता से कहा कि वह लोगों के घर-घर जाकर प्रदेश सरकार द्वारा करवाये गये कार्यो व विकास के नाम पर कांग्रेस पार्टी लिये वोट मांगे.