सोलन. हिमाचल यूथ कांग्रेस अध्यक्ष विक्रमादित्य के बेहद करीबी कांग्रेस के मनोनीत पार्षद अमन सेठी ने सोलन में प्रेस वार्ता कर भाजपा पर कई जुबानी हमले किये.
उन्होने कहा कि पूर्व स्वास्थ्य मंत्री राजीव बिंदल विकास को लेकर भाजपा के काफी गुणगान कर रहे थे, लेकिन वह यह बताएं कि वह जब स्वास्थ्य मंत्री थे तो उनके रहते हुए सोलन जिला को मिलने वाला ईएसआई अस्पताल यहाँ से दूसरे जिले में क्यों चला गया. यही नहीं सोलन अस्पताल में उन्होने चिकित्सकों की पोस्ट पक्की तौर पर सृजित क्यों नहीं की.
अमन सेठी ने कहा बिंदल हमेशा से परिवारों में फूट डाल कर राज करने वाले फार्मूले अपनाते आए है और इस बार भी उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी के परिवार से ही दूसरा प्रत्याशी खड़ा कर यह बात फिर से साबित कर दी है.
मालूम हो कि इससे पहले राजीव बिंदल ने पिछले दिनों कई प्रेस कॉन्फ्रेंस कर लगातार प्रदेश में काबिज वीरभद्र सरकार को निशाने पर ले रखा था. प्रदेश भाजपा, कांग्रेस की लिखित शिकायत भी भारतीय चुनाव आयोग में कर चुकी है. भाजपा ने आरोप लगाया है कि मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह का आवास चुनावी गतिविधियों के लिये इस्तेमाल किया जा रहा है.