शिमला. चुनाव की तारीख घोषित होते ही सभी पार्टियों ने कमर कस ली है. मंगलवार को शिमला विधानसभा क्षेत्र व कसुम्पटी विधानसभा क्षेत्र से सीपीआई(एम) उम्मीदवार संजय चौहान व डॉ. कुलदीप सिंह तंवर ने हिमाचल प्रदेश सचिवालय में लोगों से मिले.
इस मौके पर शिमला के भूतपूर्व उप महापौर टिकेन्द्र पँवर, डॉ॰ घनश्यामए जगमोहन ठाकुर, गोविंद चतरांट्टा, ईश्वर वर्मा, सतीश शर्मा, मस्त राम वर्मा, रंजीव कुठियाला और सुनील शर्मा आदि मौजूद रहे.
निजीकरण कर पूँजीपतियों को फ़ायदा
डॉ॰ कुलदीप सिंह तंवर व संजय चौहान ने प्रदेश व केंद्र सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि भाजपा व कांग्रेस की जनविरोधी नीतियों के कारण कर्मचारियों कि पेंशन को खत्म किया जा रहा है. सार्वजनिक क्षेत्र व सरकारी विभागों के माध्यम से मिलने वाली सुविधाओं को निजी हाथों में दे कर लगातार केंद्र व प्रदेश सरकार सार्वजनिक अथवा सरकारी क्षेत्र को खत्म कर बड़े ठेकेदारों व पूंजीपतियों को फायदा पहुँचने कि कोशिश कर रही है. जिसके चलते सरकारी विभागों की हालत लगातार बिगड़ रही है.
महंगाई के लिए जीएसटी और नोटबंदी ज़िम्मेदार
उन्होंने कहा कि हर विभाग के अंदर सैकड़ों हजारों पद खाली पड़े हैं, जिनको भरने कि ज़हमत सरकार उठाती नहीं है और कर्मचारियों पर इसका अतिरिक्त बोझ भी पड़ रहा है. जो नाम मात्र की नियुक्तियाँ हो भी रही है वो भी अनुबंध के आधार पर कि जा रही है. सरकार कि इन नीतियों के चलते आज हमारा प्रदेश भयंकर बेरोजगारी से जूझ रहा है. दूसरी तरफ महंगाई लगातार बढ़ रही है, जिसके लिए जीएसटी और नोटबंदी जैसे निर्णय जिम्मेवार है.