कांगड़ा(देहरा). निर्वाचन आयोग के दिशानिर्देशों के तहत प्रदेश में 9 अक्टूबर को होने वाले विधानसभा चुनावों को पारदर्शी और निष्पक्ष रूप से संपन्न करवाने के लिये बुधवार को ज्वालामुखी, देहरा और जसवां परागपुर में चुनाव अधिकारियों को पहले चरण का अभ्यास करवाया गया.
रावमापा देहरा के प्रांगण में हुए इस पूर्वाभ्यास में तकरीबन 1400 पीठासीन और वैकल्पिक पीठासीन अधिकारियों ने भाग लिया. इस पूर्वाभ्यास में अधिकारियों और कर्मचारियों को मतदान से संबंधित दिशा निर्देश और इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन, वीवीपैट को ऑपरेट करने की जानकारी दी गयी.
इस अवसर पर रिटर्निंग अधिकारी एएसडीएम मलोक सिंह और निर्वाचन अधिकारी और एसडीएम ज्वालामुखी राकेश शर्मा ने बताया कि हिमाचल प्रदेश चुनावों के लिए मतदान केंद्रों पर निर्धारित विधि और प्रक्रिया अनुसार स्वतन्त्र और निष्पक्ष निर्वाचन सुनिश्चित करने के लिए सभी पीठासीन अधिकारियों व कर्मचारियों को मतदान से संबंधित चुनाव प्रक्रिया में प्रयोग होने वाले विभिन्न फार्मों, ईवीएम के प्रयोग और वीवीपैट की विस्तृत जानकारी दी. इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन को ऑपरेट करने का अभ्यास करवाया गया.
उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त सभी चुनाव अधिकारियों को आरओ नेट तथा चुनाव संबंधी विभिन्न ऐप और उनके प्रयोग का विस्तृत प्रशिक्षण दिया गया. विधान सभा के लिये होने वाले चुनावों के लिये दूसरा पूर्वाभ्यास 2 नवबंर को किया जायेगा.
इस अवसर पर सहायक रिटर्निंग अधिकारी एवं तहसीलदार राजीव ठाकुर, सहायक निर्वाचन अधिकारी एवं तहसीलदार वेदप्रकाश शर्मा, तहसीलदार अवनीश शर्मा उपस्थित रहे.