बिलासपुर(घुमारवीं). घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र से किसी समय छात्र नेता रहे ठाकुर कश्मीर सिंह ने अपने क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी राजेश धर्माणी के समर्थन में वोट मांगे.
ध्यान रहे कि घुमारवीं से कांग्रेस के विधायक रहे ठाकुर कश्मीर सिंह कुछ समय से कांग्रेस से नाराज चल रहे थे और उधर ही कांग्रेस प्रत्याशी राजेश धर्माणी के समय उन्होंने स्वयं भी घुमारवीं से अलग प्रत्याशी बनकर कांग्रेस पार्टी में खलबली मचा दी थी.
ठाकुर थे राजा वीरभद्र के हनुमान
ठाकुर कश्मीर सिंह प्रदेश मुख्यमंत्री राजा वीरभद्र सिंह के खास समर्थकों में शुमार हैं और उनकी काफी नजदीकियां भी है, परंतु गत समय में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव में उन्हें हार का मुंह देखना पड़ा था. जिसके बाद उन्होंने कांग्रेस में अपनी उपस्थिति कम कर दी थी.
कुछ दिनों पहले घुमारवीं में आयोजित जनसभा में अपनी उपस्थिति दर्ज की तो राजनीतिक चर्चाओं में भी वह छा गए तथा दिन भर उनकी घर वापसी की चर्चा चलती रही. ठाकुर को किसी समय राजा वीरभद्र सिंह का हनुमान भी कहा जाता था. उनके पार्टी में वापिस आने के बाद उनके खास समर्थक अनिल, मिंटू, रवि और शशि ठाकुर भी धर्माणी के पक्ष में लोगों से वोट मांग रहे हैं.
राजेश धर्माणी ने कहा कि पार्टी के अंदर सभी नये-पुराने कार्यकर्ता बैर-भाव मिटाकर चुनाव के वक्त एकजुट हो चुके हैं.