मंडी. हिमाचल प्रदेश के मंडी में शुक्रवार सुबह भूकंप के हल्के झटके महसूस किये गये. जानकारी के मुताबिक भूकंप का यह झटका सुबह 8 बजकर 7 मिनट पर आया. बता दें कि भूकंप का केंद्र मंडी था. वहीं रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.4 मापी गई है. भूकंप का केंद्र जमीन से 10 किलोमीटर की गहराई में था. मौसम विज्ञान केंद्र के स्थानीय केंद्र निदेशक मनमोहन सिंह ने बताया कि शुक्रवार सुबह मंडी क्षेत्र में हल्का भूकंप आया.
करसोग में सहम गये थे लोग…
शुक्रवार सुबह करीब आठ बजकर सात मिनट पर आये भूकंप के झटको से करसोग घाटी के लोग सहम गये थे. डर के कारण लोग घरों से बाहर निकल कर जगह-जगह इकट्ठा हो गये. भूकंप के झटकों के कारण कुछ समय के लिए लोगों में घबराहट बढ़ गई थी. भूकंप की तीव्रता ज्यादा न होने के कारण किसी तरह के जान-माल के नुकसान की कोई सूचना नहीं आई है. करसोग के एसडीएम हितेश आज़ाद ने बताया कि नुकसान का अंदाजा लगाने के आदेश दिये गये हैं.