नई दिल्ली. प्रो कबड्डी के दूसरे क्वालीफायर मैच में पटना पाइरेट्स ने बंगाल वॉरियर्स को हराकर फाइनल में जगह बन ली. डिफेंडिंग चैंपियन पटना ने यह मुकाबला 47-44 से अपने नाम कर लगातार लगातार तीसरी बार फ़ाइनल में जगह बनाई.
पिछले मैचों की तरह इस मैच के हीरो भी पटना के परदीप नरवाल रहे. परदीप नरवाल ने एक बार फिर बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 23 अंक हासिल किए.
पहले हाफ़ में पटना पाइरेट्स ने बंगाल वॉरियर्स पर दबाव बनाकर रखा. पहले हाफ़ की समाप्ति के बाद पटना ने 21-12 अंको के साथ 9 अंक की बढ़त बनाकर रखी थी. लेकिन पहले हाफ़ के बाद बंगाल वॉरियर्स ने वापिस करने की पूरी कोशिश की. दूसरा हाफ शुरू होते ही बंगाल ने कुछ अंक जुटाए.
लेकिन बंगाल की वापसी के बीच परदीप नरवाल लगातार दीवार बनाकर खड़े रहे. बंगाल के डिफेंस प्रदीप नरवाल को रोक पाने में नाकाम साबित हो रहा था. प्रदीप तकरीबन हर रेड में अंक जुटा रहे थे. इसी बीच पटना ने बंगाल को दूसरी बार ऑल आउट कर 10 अंको की बढ़त बना ली. पटना ने कुल तीन बार बंगाल को ऑल आउट किया. एक ओर जहां पटना बंगाल पर बढ़त बना रहा था तो दूसरी ओर बंगाल भी वापसी करने का पूरा दम लगा रहा था.
बंगाल वॉरियर्स की ओर से मनिंदर सिंह ने अच्छा खेल दिखाया. एक समय स्कोर 41-27 था जिसके बाद अंत के तीन मिनट में बंगाल ने वापसी का पूरा ज़ोर लगाया. 37वें मिनट में मनिंदर सिंह ने सुपर रेड लगाकर पटना के 3 डिफेंडरों को आउट किया. इसके बाद बंगाल का डिफेंस भी जागा और कुछ अंक बटोरे. इस दौरान बंगाल ने पटना पाइरेट्स को ऑल आउट भी किया और पटना के स्टार रेडर परदीप नरवाल की रेड को भी फेल किया. लेकिन बंगाल ने वापसी करने में देर कर दी. जिसकी वजह से उन्हें हार का सामना करना पड़ा.
इस जीत के बाद अब पटना पाइरेट्स 28 अक्टूबर को गुजरात फॉच्यूर्नजाएंट्स से प्रो कबड्डी के फाइनल मुकाबले में भिड़ेगी.