सोलन. सोलन में डेस्टिनेशन हिमाचल 2017 प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है. प्रदर्शनी में विभिन्न विभागों द्वारा हिमाचल प्रदेश में जनहित के लिए कराए जा रहे कार्यों के बारे में बताया जा रहा है. प्रदर्शनी मुख्यता स्थानीय लोगों और स्कूली छात्रों के लिए लगाई गई है. प्रदर्शनी में सभी को प्रेक्टिकल करके दिखाया जा रहा है. स्कूली विद्यार्थियों के लिए विभिन्न तरह की प्रतियोगिताओ का भी आयोजन किया गया है. जिसमें विद्यार्थी बढ़-चढ़ कर भाग ले रहे हैं.
किताबों से नहीं मिल पता यह ज्ञान
प्रदर्शनी देखने आये स्कूली विद्यार्थियों ने कहा कि इस तरह की प्रदर्शनियों से विद्यार्थियों को वह ज्ञान प्राप्त होता है जो किताबों से नहीं मिल पाता है. उन्होंने कहा कि देश की तकनीक में क्या नए अविष्कार हो रहे है. इस बारे में भी विभिन्न जानकारियां मिल रही है इस लिए इस तरह की प्रदर्शनियां समय समय पर आयोजित होती रहनी चाहिए. ताकि विद्यार्थियों को व्यवहारिक रूप से जानकारियां उपलब्ध हो सकें.
इस बारे में आयोजनकर्ता आयुषी गुप्ता ने कहा कि प्रदर्शनियों में विभिन्न विभागों और शिक्षण संस्थानों को आमंत्रित किया गया है, जो नई नई तकनीकों की जानकारियां व्यवहारिक रूप से विद्यार्थियों को दे रहे है. उनहोंने बताया कि इस प्रदर्शनी में विशेष तौर पर स्कूली छात्र छात्राओं को आमंत्रित किया है जो इस प्रदर्शनी का भरपूर लाभ उठा रहे है.