बिलासपुर (श्री नैना देवी). बिलासपुर जिले की विधानसभा श्री नैना देवी से भाजपा प्रत्याशी रणधीर शर्मा ने बैहल पंचायत के गढ़वाली, री पंचायत के मोडू, गरा व कटटल, तरवाड़ पंचायत के धारसड़ा और स्वाहण पंचायत के डोलरा व जालादेवी में नुक्कड़ सभाएं कर कांग्रेस सरकार पर तीखा हमला बोला।
उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि हिमाचल प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने जा रही है और नयनादेवी की सीट एक अंतर से पार्टी की झोली में जाएगी। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस सरकार ने इस हलके के साथ सौतेला व्यवहार किया है, लेकिन मोदी सरकार ने इस हलके को एम्स जैसा डेढ़ हजार करोड़ लागत का बड़ा स्वास्थ्य संस्थान दिया है जिससे न केवल बिलासपुर जिला बल्कि उत्तर भारत की आबादी लाभान्वित होगी। रणधीर शर्मा ने कहा कि इस प्रोजेक्ट को लेकर भी कांग्रेस ने हमेशा राजनीति की और इसका श्रेय लेने के लिए ओच्छी राजनीति की जाता रही, लेकिन सच्चाई जनता भली भांति जानती समझती है।
रणधीर शर्मा ने न्यूज चैनल पर दिखाए जा रहे एक एग्जिट पोल के हवाले से कहाकि हिमाचल में बीजेपी की सबसे ज्यादा सीटें हैं। इससे सहज अंदाजा लगाया जा सकता है कि प्रदेश में सरकार के कार्यकाल में पनपे माफियाराज से दुखी जनता अब बदलाव के मूड में है और अब दुखी जनता कांग्रेस के परखच्चे उड़ाने के लिए बेताब है।