मंडी(धर्मपुर). धर्मपुर के एसडीएम मुकेश रेस्पवाल के नेतृत्व में शुक्रवार को धर्मपुर पंचायत समिति हॉल में पीठासीन अधिकारियों की बैठक हुई.
इस बैठक में अधिकारियों को ईवीएम और वीवीपैट की जानकारी दी गई. इसमे ईवीएम इंजीनियरों की बैठक में आये पीठासीन अधिकारियों को चुनावी प्रक्रिया और मशीन की विस्तृत जानकारी दी गयी. समिति हॉल में कुल 65 अधिकारी उपस्थित थे.
एसडीएम मुकेश रेस्पवाल ने बताया कि कर्मचारियों को पोस्टल बैलेट पेपर जारी कर दिये हैं तथा 2 तारीख को यहां होने वाले अभ्यास वर्ग में ड्यूटी पर लगाये कर्मचारियों के वोट डलवा दिये जायेंगे. एसडीएम ने कहा कि चुनाव के लिये सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं और अधिकारियों से कह दिया गया है कि कोई गलती न हो. सभी टीमें अपना काम कर रही हैं. उन्होने कहा सभी पार्टियां चुनाव आचार संहिता का पालन करें.