कुल्लू. कुल्लू जिला के उपायुक्त एवं निर्वाचन अधिकारी यूनुस ने बताया कि जिला के चारों विधानसभा क्षेत्रों में 520 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं. जिनमें से 70 मतदान केंद्रों को वल्नरेबल और 11 को क्रिटिकल मतदान केंद्रों के रूप में चिह्नित किया गया है।
यूनुस ने बताया कि इन वल्नरेबल व क्रिटिकल मतदान केंद्रों पर चुनाव प्रक्रिया को निष्पक्ष, शांतिपूर्वक और सुचारू रूप से संपन्न करवाने के लिए माइक्रो आब्जर्वर्स नियुक्त किए गए हैं।
शनिवार को बचत भवन में माइक्रो आब्जर्वर्स के साथ बैठक की अध्यक्षता करते हुए यूनुस ने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार माइक्रो आब्जर्वर्स विभिन्न मतदान केंद्रों में चुनाव प्रक्रिया पर नजर रखेंगे। वे निर्वाचन आयोग के सामान्य पर्यवेक्षक के अधीन निगरानी कार्य करेंगे। इन्हें मतदान पार्टियों का हिस्सा नहीं माना जाएगा।
यूनुस ने बताया कि माइक्रो आब्जर्वर्स को जिला निर्वाचन अधिकारी की ओर से नियुक्ति पत्र व पहचान पत्र जारी किए जाएंगे। चुनाव प्रक्रिया में माइक्रो आब्जर्वर्स की भूमिका पर बैठक में विस्तार से जानकारी दी गई। बैठक में कुल्लू-मनाली की सामान्य पर्यवेक्षक पी. उषा कुमारी और बंजार-आनी के सामान्य पर्यवेक्षक वेणुधर बेहेरा भी उपस्थित थे।
पर्यवेक्षकों से की जा सकती है शिकायत
यूनुस ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग ने कुल्लू जिला के चारों विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव प्रक्रिया को निष्पक्ष और स्वतंत्र रूप से संचालित करने के लिए सामान्य पर्यवेक्षकों की नियुक्तियां की हैं। कुल्लू और मनाली विधानसभा क्षेत्र के लिए पी. उषा कुमारी को सामान्य पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है। उनका अस्थायी कार्यालय सर्किट हाउस कुल्लू में स्थापित किया गया है। कुल्लू और मनाली विस क्षेत्र में आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत सामान्य पर्यवेक्षक से की जा सकती है। उनके मोबाइल नंबर 89889-52639, दूरभाष नंबर 01902-222065 पर भी संपर्क किया जा सकता है।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि बंजार और आनी विस क्षेत्र के लिए बेनुधर बेहेरा को सामान्य पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है और उनका अस्थायी कार्यालय बंजार में लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में स्थापित किया गया है। उनके मोबाइल नंबर 89889-52642 और दूरभाष नंबर 01903-221231 पर आदर्श आचार संहिता की शिकायत की जा सकती है।
सामान्य पर्यवेक्षकों के अलावा जिला के चारों विस क्षेत्रों के लिए पुलिस पर्यवेक्षक के रूप में दानेश राणा को तैनात किया गया है। उनका अस्थायी कार्यालय कुल्लू स्थित वन विभाग के विश्राम गृह में स्थापित किया गया है। कानून व्यवस्था से संबंधित शिकायत उनके मोबाइल नंबर 89889-52641 या दूरभाष नंबर 01902-222064 पर की जा सकती है।