सोलन (दून). सोलन के दून विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के उम्मीदवार रामकुमार चौधरी ने शनिवार को ग्राम पंचायत हरिपुर संडोली, ग्राम पंचायत कालुझिंडा, ग्राम पंचायत सूरजपुर, ग्राम पंचायत बरोटीवाला व ग्राम पंचायत नंदपुर के विभिन्न गांवों में चुनाव प्रचार किया.
इस दौरान विभिन्न स्थानों पर नुक्कड सभाओं का आयोजन किया गया जो जनसभाओं में तब्दील हो गई. गांव के लोगों ने रामकुमार चौधरी का भव्य स्वागत किया और सूरजपूर पंचायत के लोगों ने उनको लड्डुओं से तोला. रामकुमार ने बरोटीवाला में आयोजित नुक्कड सभा से तबदील जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि दून भाजपा मुद्दा विहीन है.
इस अवसर पर जिला परिषद के चेयरमेन धर्मपाल चौहान, हरिपुर संडोली के प्रधान भााग सिंह, कालूझिंडा के प्रधान देसराज, रामप्रकाश, प्रेमचंद चौधरी, रामस्वरूप, अशोक कुमार सहित अन्य लोग मौजूद रहे.