हमीरपुर (नादौन). नादौन पहुंची पंचायत टाइम्स की टीम ने कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुक्खू से बात कर उनकी विधानसभा का हाल जानने की कोशिश की.
हमारी टीम के विशेष संवाददाता राजन पांडेय ने हमेशा की तरह सबसे पहले हमीरपुर जिले के सामाजिक और राजनीतिक इतिहास पर प्रकाश डालते हुए बताया कि बाबा बालकनाथ का ऐतिहासिक मंदिर यहां के बड़सर इलाके में पड़ता है. पूरे जिले में 5 विधानसभायें हैं. भाजपा इस जिले में हमेशा मजबूत स्थिति में रही है जबकि कांग्रेस यहां थोड़ी कमजोर पड़ती रही है. इस बार नादौन से कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुक्खू चुनाव लड़ रहे हैं जबकि बगल के जिले ऊना से भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती चुनाव लड़ रहे हैं. कांग्रेस के छात्र संगठन NSUI से यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष बने. अब हिमाचल में लंबे समय से कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष की भूमिका निभा रहे हैं.
सुक्खू के राजनीतिक करियर के बारे में राजन ने बताया कि साल 2003 और 2007 में वह नादौन सीट से विधायक बने लेकिन पिछले विधानसभा चुनाव यानी साल 2012 में उन्हे विजय अग्निहोत्री के सामने हार का मुंह देखना पड़ा। इसके बाद वह सुक्खू से सवाल-जवाब का सिलसिला शुरू कर देते हैं. ज्यादातर सवालों का जवाब सुक्खू बहुत ही रणनीतिक अंदाज में देते हैं.
राजन पूछते हैं कि भाजपा के मुकाबले कांग्रेस, बागियों को मनाने में पिछड़ती हुई नज़र आ रही है, इसके जवाब में सुक्खू भाजपा की ओर इशारा करते हुए कहते हैं कि कांग्रेस के बागी ज्यादातर जगह बैठ चुके हैं और जो नहीं बैठे थे उनका आज पार्टी से निष्कासन कर दिया गया है. इस मुकाबले भाजपा में अब भी बहुत बागी हैं. इसी तरह सोशल मीडिया के प्रश्न पर कहते हैं कि हमने ज्यादातर चेहरे 40 की उमर तक के उतारे हैं. जाहिर है कि युवाओं की दिलचस्पी कांग्रेस में बढ़नी ही है.