सोलन. मतदाताओं में अलख जगाने के लिए बड़ी संख्या में सोलन के युवा सड़क पर उतरे. उन्होंने जनता से आह्वान किया कि बाद में सरकारों को कोसने से बेहतर है कि घरों से निकल कर मताधिकार का प्रयोग करें और अपने पसंद की सरकार चुनें.
100 से ज्यादा युवाओं ने लिया भाग
निर्वाचन आयोग ने सोलन में एक जागरूकता रैली का आयोजन किया गया है. रैली पीडब्लूडी रेस्ट हाउस से शुरू होकर पुराने डीसी ऑफिस तक गई. रैली में 120 युवा स्वयंसेवकों तथा 30 बूथ लेवल अधिकारियों ने भाग लिया. रैली के माध्यम से लोगों को मतदाता के प्रति जागरूक किया गया. रैली में रिटर्निंग ऑफिसर एसडीएम एकता कप्टा, स्वयंसेवकों व बूथ लेवल अधिकारियों द्वारा सोलन की जनता को मत प्रयोग करने बारे जानकारी प्रदान की गई.
अच्छा प्रतिनिधि करेगा क्षेत्र का विकास
रैली में भाग लेने वाले स्वयंसेवकों ने बताया की रैली के माध्यम से सोलन की जनता को वोट डालने के लिए प्रेरित किया गया है. वोट डालने से जनता को एक अच्छा प्रतनिधि मिलेगा और एक अच्छा प्रतिनिधि ही अपने क्षेत्र में अच्छा विकास करवा सकता है. लोगों की समस्याओं को आगे पहुंचा सकता है.