कुल्लू. एक तरफ चुनाव के कारण पूरे प्रदेश में राजनीति गर्म है वहीं इन दिनों कुल्लू का हाल गंदगी की वजह से बेहाल है. जगह-जगह गदंगी के ढेर देख लोग परेशान हैं. कुल्लू के कलाकेंद्र के साथ लगते मैदान में रात भर नशेड़ियों ने शराब पीकर बोतलों के ढेर लगा दिए हैं. जिस पर शायद न तो जिला प्रशासन और न ही नगर परिषद ध्यान का ध्यान गया है.
शहर को साफ-सुथरा रखने के लिए नगर परिषद व जिला प्रशासन की ओर से समय-समय पर दावे व प्रयास किए जाते हैं लेकिन इसका खास असर पड़ता नहीं दिख रहा है. कुल्लू शहर के अलावा कई वार्डो में जगह-जगह गंदगी के ढेर लगे हुए हैं. जिसका सीधा असर शहर में रहने वाले लोगों के स्वास्थ्य पर पड़ रहा है.
पुलिस बढ़ाएगी गश्त
कुल्लू के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एन.एस. नेगी ने बताया कि पुलिस रोजाना गश्त पर है. शराती तत्वों पर शिकंजा कसा गया है. उन्होने बताया कि ढालपुर के आसपास गश्त को बढ़ाया जाएगा. अगर कोई भी व्यक्ति इस तरह नशा करता हुआ पाया जाता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.