हमीरपुर. हिमाचल विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियों के तीखे बोल जारी हैं. दो दिनों से चल रहे पी. चिदंबरम के बयान पर हमीरपुर सांसद अनुराग ठाकुर ने कड़े शब्दों में इस वरिष्ठ कांग्रेसी नेता को नसीहत दे डाली है.
अनुराग ठाकुर ने पी. चिदंबरम के बयान को सैनिकों की शहादत और घाटी में तैनात जवानों की कर्तव्यनिष्ठा पर सवालिया निशान खड़ा करने वाला बताया. अनुराग ठाकुर ने कहा चिदंबरम कश्मीर के आज़ादी की बात करते हैं मगर क्या वो उन सैनिकों के परिवारों का दर्द समझ सकते हैं जिनके लाल ने कश्मीर में भारत मां की रक्षा करते हुए अपने प्राणों की आहुति दे दी.
उन्होंने कहा कि वो नहीं समझ सकते मगर मैं समझ सकता हूं क्योंकि मैं एक सैनिक पृष्ठभूमि वाले परिवार से ताल्लुक रखता हूं और खुद भी सैनिक हूं और एक सैनिक होने के नाते मैं और मेरे सैनिक भाई उनके इस बयान से काफी आहत हुए हैं. कश्मीर भारत का अभिन्न हिस्सा था है और रहेगा, चिदम्बरम का बयान कांग्रेस की बांटने वाली मानसिकता को दर्शाता है.