चंबा. पिछले दो विधानसभा चुनाव में चंबा सदर से निराशा का सामना कर चुकी कांग्रेस इस बार विपक्षियों को करारी टक्कर देने के लिए तैयार है. चुनावी तैयारियों को धार देने के लिए 6 नवंबर को कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी चंबा पहुंचेंगे और जनसभा को संबोधित करेंगे. पार्टी के वरिष्ठ नेता तैयारियों में लगे हैं तो कार्यकर्ता भी राहुल गांधी के कार्यक्रम को लेकर खासे उत्साहित हैं.
चौगान में होगी राहुल की जनसभा
पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी की जनसभा 6 नवंबर को चंबा के चौगान में प्रस्तावित है. हिमाचल कांग्रेस प्रभारी सुशील कुमार शिंदे इसके लिए दो बार चंबा आ चुके हैं. बुधवार को भी उन्होंने सभास्थल का निरीक्षण किया और कार्यकर्ताओं और पार्टी के क्षेत्रीय पदाधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में सभा की रूपरेखा तय की गई.
निरीक्षण के बाद आयोजित प्रेसवार्ता में सुशील कुमार शिंदे ने कहा कि राहुल गांधी ने चंबा क्षेत्र को इसलिए चुना है क्योंकि यह जिला हिमाचल का बार्डर है. शिंदे ने कहा कि आज कांग्रेस पार्टी का घोषणा पत्र जारी हो चुका है तथा पांच साल के दौरान मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने हिमाचल प्रदेश में अपार विकास करवाया है जिसके बलबूते दोबारा से कांग्रेस पार्टी सरकार बनाएगी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में जहां कई नई योजनाएं शामिल की हैं तथा विशेषतया गरीबों, युवकों, दलितों, आदिवासियों के अलावा शिक्षा तथा स्वास्थ्य क्षेत्र पर ध्यान दिया गया है.