नई दिल्ली. भारतीय महिला हॉकी टीम ने कजाकिस्तान को हरा कर एशिया कप 2017 के सेमिफाइनल में प्रवेश कर लिया है.भारतीय टीम ने लगातार अपनी जीत का सिलसिला जारी रखते हुये कजाकिस्तान को 7-1 से हराया.
मैच शुरू होने के दूसरे ही मिनट में कजाकिस्तान ने एक गोल दाग कर बढ़त बना ली, इसके बाद भारतीय महिला ने एक भी मौका न छोड़ते हुये चौथे मिनट में मिले पेनाल्टी कार्नर में गोल कर 1-1 की बराबरी कर ली. इसके बाद भारतीय महिला टीम ने कजाकिस्तान को एक भी मौका न दे कर 7-1 से मैच अपने पक्ष में कर लिया.
गुरजीत ने इस मैच में तीन गोल ( चौथा मिनट, 42वां और 56वां मिनट ) किए, जबकि नवनीत कौर ( 22वां और 27वां मिनट ) ने दो गोल किये. दीप ग्रेस इक्का ने 16वें और 41वें मिनट में गोल दागे.
इसके साथ टीम खिताब से बस दो कदम दूर है, जहां उसका मुकाबला मलेशिया को हरा कर पहुंची जापान की टीम से है. यह मुकाबला शुक्रवार को होना है.