शिमला(शिमला ग्रामीण). राजधानी की ग्रामीण सीट पर पहली बार चुनाव मैदान में उतरे विक्रमादित्य सिंह को जिताने के लिए अब पिता वीरभद्र सिंह खुद मैदान में उतरने जा रहे हैं. प्रचार में तेजी लाने के लिए सीएम वीरभद्र सिंह चार नवंबर को शिमला ग्रामीण में एक साथ तीन बड़ी रैलियां करने जा रहे हैं. यह रैलियां सुन्नी, जलोग और करयाली में होंगी.
पहली बार वीरभद्र करेंगे विक्रमादित्य का प्रचार
यह पहला मौका है जब सीएम वीरभद्र सिंह बेटे के लिए प्रचार करेंगे. अभी तक प्रदेश में प्रचार का कमान सीएम वीरभद्र सिंह ही संभाल रहे हैं. भाजपा की तरह कांग्रेस का कोई भी बड़ा नेता हिमाचल में प्रचार के लिए नहीं पहुंचा है. राहुल गांधी भी अभी रैलियां नहीं कर रहे हैं. ऐसे में सीएम वीरभद्र सिंह प्रदेश भर में जाकर रैलियां तो कर ही रहे हैं. साथ में शिमला ग्रामीण सीट पर भी नजदीकी नजर बनाए हुए है.
बहन कर रही है प्रचार
सीएम खुद इस सीट से पिछला चुनाव जीते थे. अभी तक विक्रमादित्य सिंह के साथ उनकी बहन अपराजिता ही प्रचार कर रही हैं. सीएम की रैलियों से उनके प्रचार में और तेजी आएगी. विक्रमादित्य सिंह ग्रामीण इलाकों में घूमकर वोट मांग रहे है. शिमला ग्रामीण सीट से उनकी भाजपा के प्रमोद शर्मा के साथ सीधी टक्कर है.
प्रमोद को भी बड़े भाजपा नेता का इंतजार
वहीं, भाजपा उम्मीदवार प्रमोद शर्मा को अभी बड़े नेता के प्रचार में आने का इंतजार है. प्रमोद अभी खुद ही कार्यकर्ताओं के साथ चुनाव प्रचार कर रहे हैं. वहीं, भाजपा के वो गुट भी अब प्रमोद के साथ आ गए हैं जो टिकट न मिलने के कारण बागी हो गए थे.