शिमला. आजाद प्रत्याशी हरीश जनार्था ने शुक्रवार को शिमला विधानसभा क्षेत्र के लिए अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है. हरीश जनार्था ने कहा कि इन मुद्दों को लेकर वह चुनाव मैदान में उतरेंगे.
उनका कहना है कि वह बीते कई वर्षों से पर्यटन और निगम के माध्यम से नगर निगम कार्य करते रहे हैं. आगे भी सभी कार्यों को प्राथमिकता के साथ करेंगे. लोग उनसे जुड़े हैं और अभी चुनावों में साथ दे रहे हैं.
जनार्था ने कहा कि आजाद लड़ने का निर्णय उनका खुद का नहीं बल्कि शिमला की जनता का है. पार्टी टिकट आवंटन में गड़बड़ी के चलते यह फैसला लेना पड़ा. पार्टी के निर्णय का सम्मान करता हूं लेकिन मजबूरन आजाद लड़ना पड़ रहा है.
उन्होंने कहा कि अच्छे मार्जिन के साथ वह जीत के साथ आगे बढ़ेंगे. उन्होंने शिमला की जनता को विश्वास दिलाया कि उनका सहयोग दिया तो कभी भी किसी कार्य में लिए भटकना नहीं पड़ेगा.
नशे का हब संजौली को बताना गलत है. नशे के खिलाफ अभियान जारी रहेगा. चुनाव में वह जीतने के लिए लड़ रहे हैं और सब उन्हें सहयोग देंगे. नगर निगम चुनावों के समीकरण कुछ और थे अब और हैं.
पार्टी चुनाव आयोग के गलत निर्णय के कारण कांग्रेस हारी थी. इस बार किस्मत खराब थी जो टिकट नहीं मिला, लेकिन इस बार अपनी किस्मत खुद बनाएंगे. इस मौके पर अशोक सूद, जेनी प्रेम, शशि शेखर चीनू, ओम सूद, देवेंद्र चौहान सहित अन्य लोग मौजूद रहे.