शिमला. कांग्रेस के स्टार प्रचारक सचिन पायलट ने आज शिमला में प्रेस वार्ता कर बीजेपी पर जमकर निशाना साधा.
पायलट ने शिमला में कहा कि हिमाचल में जिस तरह मोदी सरकार जोर दे रही है, उससे उनकी बौखलाहट साफ नजर आती है. उन्होंने कहा कि बीजेपी को अपनी हार को सामने देख कर ना चाहते हुए भी धूमल को सीएम कैंडिडेट घोषित करना पड़ा.
पायलट ने कहा कि नोटबंदी और जीएसटी के जनविरोधी निर्णय के बाद देश की अर्थव्यवस्था चरमरा गई है, जिसका पीएम मोदी के पास कोई जवाब नहीं है. सचिन ने आरोप लगाते हुए कहा कि हिमाचल चुनाव में बीजेपी पैसों का जमकर दुरुपयोग कर रही है. उन्होंने कहा कि भाजपा पैसों के दम पर चमक-दमक के जरिए चुनाव जीतना चाहती है. जबकि कांग्रेस विकास के नाम पर चुनाव लड़ रही है.