ऊना(चिंतपूर्णी). कांग्रेस प्रत्याशी कुलदीप कुमार ने अम्ब में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि यह उमड़ा जनसैलाब बता रहा है कि इस बार फिर से कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है. डंके की चोट पर वीरभद्र सिंह सातवीं बार मुख्यमंत्री बनेंगे.
1993 से लेकर आज तक राजनीति से जुड़कर जनता की सेवा में है, लेकिन भाजपा के नेता उन पर अनर्गल आरोप लगा कर उनकी छवि को बिगाड़ने का षड्यंत्र रचते रहे हैं. उनका राजनीतिक सफर सफेद चादर की तरह बेदाग है. जो भाजपा के नेताओं को हजम नहीं हो रहा है .
उन्होंने कहा पहले राजनेता हैं जिनको ऊना जिला में चार बार विधायक बनने का मौका जनता ने दिया और मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के आशीर्वाद ने उन्हें ऊना जिला से पहला कैबिनेट मंत्री बनने का गौरव हासिल हुआ.
उन्होंने कहा कि सबका साथ सबका विकास का नारा देने वाली मोदी सरकार ने जनता पर पहले नोटबंदी और जीएसटी से जनता की कमर तोड़ी और अब रसोई गैस की कीमतों में 94 रुपये बढ़ाेतरी करके महिलाओं की रसोई पर भी कुठाराघात किया है.