हमीरपुर(सुजानपुर). युवा नेता अरुण धूमल ने कहा कि सुजानपुर क्षेत्र के युवाओं को नई सरकार बनने के बाद रोजगार के नए अवसर खुलेंगे. उन्होंने कहा कि यह भावी मुख्यमंत्री का क्षेत्र है और हर कोई जानता है कि मुख्यमंत्री के क्षेत्र में विकास हुआ है.
अरुण धूमल ने शुक्रवार को सुजानपुर क्षेत्र के बाडूए झाटौर, चप्तेहड़, कुडाना, बैरी और कलयाण बस्ती में लोगों से बातचीत की. उन्होंने कहा कि वैसे भी हमीरपुर जिले और पूरे निचले हिमाचल का विकास प्रेम कुमार धूमल की देन है. क्योंकि कांग्रेस ने हमेशा निचले हिमाचल के लोगों के हितों से खिलवाड़ किया है.
अरुण धूमल ने कहा कि सुजानपुर में मुख्यमंत्री कार्यालय खुलेगा. सुजानपुर के चौगान को अंतरराष्ट्रीय स्तर का पर्यटन स्थल बनाया जाएगा, जिससे यहां सैलानी आएंगे और उनकी संख्या बढ़ने से नए रोजगार उपलब्ध होंगे.
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष कैप्टन रणजीत सिंह एवं स्थानीय पंचायत प्रतिनिधि व सैकड़ों महिलाएं बच्चे और बुजुर्ग उपस्थित रहे.