शिमला. हिमाचल विधानसभा चुनाव होने में मात्र तीन दिन बचें हुए हैं, लेकिन नेताओं के बीच आरोप प्रत्यारोप लगाने का सिलसिला खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है.
इस कड़ी में शिमला से कांग्रेस प्रत्याशी हरभजन सिंह भज्जी ने विपक्षियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि शिमला में विपक्षियों द्वारा ओछी राजनीति की जा रही है. अपनी हार के डर और बौखलाहट के चलते कहीं पोस्टर फाड़े जा रहे हैं तो कहीं बैनर- होर्डिंग को बिगाड़ा जा रहा है.
भज्जी ने आगे कहा कि ये शिमला की राजनीति में अपेक्षित नहीं था. राजनीति में वैचारिक मतभेद हो सकते हैं. परंतु ये आचरण बर्दाश्त करने योग्य नहीं है. ऐसे कृत्य से हम आने वाली युवा पीढ़ी को क्या सीखाना चाहते है, आप खुद ही तय करें. यह सब अपनी हार को तय मान चुके हैं. प्रत्शीया द्वारा जानबूझकर उन्हें नुकसान पहुंचाने की मंशा से किया गया है.
उन्होंने कहा कि इस बारे में चुनाव आयोग को शिकायत की जाएगी. आज आम, ईमानदार, शरीफ इंसान को राजनीति से बाहर करने के लिए इस तरह के हथकंडे अपनाए जा रहे हैं. जो पूरी तरह निंदनीय और दुखद है.