ऊना. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और ऊना से लगातार तीन बार जीतने वाले विधायक सतपाल सिंह सत्ती से पंचायत टाइम्स की टीम ने मुलाकात की. हमारे संवाददाता राजन पांडेय ने सत्ती से कई सवाल पूछे जिसका उन्होंने बड़े बेबाकी से जवाब दिया.
सुखराम पर क्या कह गए सत्ती!
हमारे संवाददाता राजन द्वारा सत्ती से पूछा गया कि सुखराम को जब भाजपा में शामिल कर लिया तो आप भ्रष्टाचार विरोधी कैसे हो गए, जिसपर उन्होंने कहा कि अगर सुखराम के खिलाफ कभी भी कुछ साक्ष्य मिलते हैं या आरोप सिद्ध होते हैं तो भाजपा जरूर कार्रवाई करेगी. वहीं उन्होंने कहा कि कांग्रेस उनको खामखां बदनाम करती है. उन्होंने यह भी कहा कि पार्टी काफी समय से सुखराम को शामिल करना चाहती थी.
फूंक-फूंक कर कदम रखती भाजपा
ऊना जिला में 5 विधानसभा सीट है जहां 3 पर कांग्रेस के विधायक हैं. वहीं दो सीट पर भाजपा को जीत मिली थी. अब सतपाल सिंह सत्ती न सिर्फ ऊना के लिये प्रचार कर रहे हैं बल्कि अध्यक्ष होने के कारण पूरे प्रदेश में घूम-घूम कर भाजपा की हवा बनाने की कोशिश करते देखे जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस बार भाजपा फूंक-फूंक कर कदम रख रही है. हर बागी से निपटा जा रहा है. उन्होंने जानकारी दी की 8 बागियों ने विधानसभा चुनाव लड़ने का फैसला टाल दिया है.
सत्ती ने बताया की क्यों डूबी कांग्रेस की लुटिया
सतपाल सिंह सत्ती ने कहा कि भाजपा 50 प्लस का लक्ष्य लेकर चल रही है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के माफिया राज को बढ़ावा देने के कारण ही उसकी लुटिया डूबती नजर आ रही है. साक्षात्कार के दौरान सतपाल सिंह सत्ती ने प्रधानमंत्री की जमकर तारीफ करी, जैसे की हर भाजपा के नेता करते हुए देखे जाते हैं. उन्होंने मोदी द्वारा हिमाचल में किये गए विकास कार्यों का बखान किया. उन्होंने एम्स, आईआईएम और हाईवे देने के लिए मोदी की प्रशंसा की. उन्होंने आगे कहा कि अगर भाजपा की सरकार हिमाचल में भी बन जाती है तो सारे विकास काम अच्छे से और समय पर पूरे किए जा सकते हैं.
गिनाई अपनी उपलब्धि भी
ऊना में लगातार तीन बार से विधानसभा चुनाव जीतने वाले सतपाल सिंह सत्ती ने अपनी उपलब्धियों को भी गिनाया. उन्होंने कहा कि शिक्षा का स्तर ऊना में सुधारने का लक्ष्य पूरा किया है. वहीं उन्होंने इंडोर स्टेडियम बनने का भी श्रेय लिया. इसके साथ ही उन्होंने 7 डबल लेन सड़कें बनाने का भी दावा किया. आपको बता दे कि ऊना विधानसभा से कांग्रेस ने भी सतपाल रायजादा को मैदान में उतारा है. अब देखना होगा कि कौन सा सतपाल मैदान मारने में सफल रहता है.