शिमला ग्रामीण. विधानसभा चुनाव के लिए शिमला ग्रामीण विधानसभा सीट से एक दूसरे के खिलाफ मैदान में उतरे कांग्रेस के विक्रमादित्य सिंह और भाजपा के प्रमोद शर्मा के बीच जुबानी जंग छिड़ गई है.
वीडियो अपलोड कर दिया जवाब
कुछ दिन पहले प्रमोद शर्मा ने कांग्रेस के विकास कार्याें पर सवाल उठाते हुए पूछा था कि विक्रमादित्य शिमला ग्रामीण क्षेत्र में दस ऐसे युवा बताएं जिन्हें सीएम वीरभद्र सिंह ने पांच साल में रोजगार दिया है. इस पर विक्रमादित्य ने फेसबुक पर वीडियो अपलोड कर करारा हमला बोला था. विक्रमादित्य ने कहा था कि प्रमोद शर्मा और उनके परिवार के पांच से छह लोग ऐसे हैं जिन्हें सीएम के कार्यकाल में नौकरियां लगी हैं.
‘बेकार की बयानबाजी कर रहे है’
कुछ महीने पहले ही शिमला ग्रामीण में रोजगार मेला लगाकर दो सौ से ज्यादा युवाओं को नौकरी दिलाई गई थी. इसके अलावा कई आईटीआई और काॅलेज खोले गए है. इन्हें खोलने का मकसद युवाओं को नौकरी के लिए तैयार करना ही है. ऐसे में प्रमोद बेकार की बयानबाजी कर रहे है.
प्रमोद ने किया पलटवार
अब प्रमोद शर्मा ने इस पर पलटवार किया है. उन्होंने विक्रमादित्य सिंह की शैक्षणिक योग्यता पर सवाल उठाते हुए कहा है कि यदि ऐसा है तो विक्रमादित्य सिंह अपनी डिग्रियां आदि सार्वजनिक करें. लोगों को पता चलना चाहिए कि उन्होंने कहां और कैसे ये डिग्रियां हासिल की है. बहरहाल सोशल मीडिया पर वीडियो डालकर दोनों ही उम्मीदवार एक दूसरे के खिलाफ जुबानी जंग लड़ रहे है. अब देखना है कि जनता इसका जवाब कैसे देते है.