कुल्लू. हिमाचल कांग्रेस सहप्रभारी एवं सांसद रंजिता रंजन ने मंगलवार को कहा कि भाजपा को हिमाचल हारने का डर है. उन्होंने कहा इसी कारण देशभर के भाजपा मुख्यमंत्रियों को व बड़े नेताओं को यहां प्रचार के लिए भेजा जा रहा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पास हिमाचल प्रदेश में भाजपा के नेताओं के लिए एक ही ब्रह्मास्त्र है, जिनका नाम वीरभद्र सिंह है. रंजिता रंजन मंगलवार को ऐतिहासिक ढालपुर मैदान में कांग्रेस की विशाल जनसभा को संबोधित कर रहीं थी.
कुल्लू सदर के कांग्रेस प्रत्याशी सुंदर ठाकुर के चुनाव प्रचार में पहुंची रंजिता ने भाजपा को घेरने की कोशिश की. उन्होंने कहा कि वीरभद्र सिंह अर्की से चुनाव लड़ रहे हैं, जहां भाजपा ने सात मुख्यमंत्री प्रचार के लिए भेजे हैं. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश कांग्रेस का गढ़ है और यह देवभूमि है लेकिन मोदी सहित कुछ लोग यहां आकर कभी इसे दानव भूमि तो कभी नशे की धरती कहते हैं.
रंजिता ने कहा कि जिस तरह से अकाली-भाजपा ने पंजाब को नशे की भूमि बनाया उसी तरह हिमाचल को भी बनाना चाहती है. वहीं वह आगे कहती हैं कि पंजाब की जनता ने जिस तरह नशे की सरकार को उखाड़ फैंका ठीक उसी तरह से हिमाचल में भाजपा को सत्ता में नहीं आने देगी.