शिमला. राज्य निर्वाचन आयुक्त पुष्पेंद्र राजपूत ने शिमला में प्रेसवार्ता में कहा कि चुनाव के लिए आयोग पूरी तरह से तैयार है. पोलिंग पार्टियां रवाना कर दी गई हैं.
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
उन्होंने आगे कहा कि सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है. संवेदनशील केन्द्रों पर सुरक्षा चाक चौबंंद की गई है. हर क्षेत्र में पर्यवेक्षक नियुक्त किये गए हैं. चुनावों में तैनात कर्मचारी अपने केंद्रों पर पहुंच चुके हैं और तैयारियां पूर्ण कर दी गई है.
एक प्रश्न के उत्तर में राजपूत ने कहा कि राज्य भर से आदर्श आचार संहिता की कुल 275 शिकायतें आई थी. जिनमें से ज्यादातर को निपटाया जा चुका है.
वीवीपैट मशीनों को रखने के लिए स्ट्रांग रूम तैयार
राजपूत ने कहा कि मतदान पूर्ण होने के बाद ईवीएम और वीवीपैट मशीनों को रखने के लिए स्ट्रांग रूम तैयार किए गए हैं. यहां 3 टियर सुरक्षा होगी. दूसरे राज्यों के बॉर्डर पर लगने वाले नाकों को भी सीसीटीवी कैमरों से लैस किया गया है. सभी स्थानों पर सीआरपीएफ के जवान तैनात किए गए हैं.
एक अन्य सवाल पर उन्होंने कहा कि राज्य में पेड न्यूज के 12 मामले तो आये इनमें से 8 को नोटिस दिए और मामले निपटा दिए गए. 4 मामलों में अभी नोटिस दिए गए हैं जिनका निपटारा किया जाना बाकी है. कुल मिलाकर कोई भी पेड न्यूज नहीं आई.
मतदान का समय
मतदान सुबह 8 बजे से 5 बजे तक किया जाएगा. मतदान 5 बजे के बाद भी जितने मतदाता केंद्र में पहुंचे होंगे उनका मतदान पूर्ण होने तक जारी रहेगा.