दून/नाहन. हिमाचल विधानसभा चुनाव के लिए मतदान जारी है. सुबह से ही मतदान के लिए लोगों की भीड़ देखी जा रही है. मतदाताओं में वोट डालने का उत्साह भी नजर आ रहा है. लेकिन कई ऐसे पोलिंग बूथ हैं जहां से वोटिंग मशीन खराब होने की वजह से परेशानी आ रही है.
नाहन
नाहन के पोलिंग बूथ 56/58 में वोटिंग मशीन खराब होने की वजह से दिक्कत आई. यहां 8 बजे से 9 बजे तक कोई भी वोट नहीं डाला जा सका.
दून
कई जगह ईवीएम खराब होने की शिकायतें मिल रही हैं. टिप्परा से भी मशीन खराब होने से मतदान करने में परेशानी आई. पोलिंग बूथ संख्या 84 टिप्परा के साथ आठ और पोलिंग बूथ पर मशीनें शराब है. दून विधानसभा में पोलिंग बूथों पर नौ मशीनें खराब हैं.