सोलन. आदर्श आचार संहिता के उल्लघंन में दो निजी बसों को सोलन विधानसभा (53) के क्षेत्र में ज़ब्त कर लिया गया है. यह जानकारी बुधवार को सोलन जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कंवर ने दी. राकेश कंवर ने कहा कि चुनाव के ध्यान में रख कर जांच दल ने दो निजी बसों को बिना रूट अनुमति के सड़क पर चलते हुए पकड़ा. बसों की जांच करने पर पाया गया कि इन बसों में लोगों को मतदान के लिए ले जाया जा रहा था.
किसी भी यात्री के पास बस यात्रा का टिकट नहीं था. जांच करने पर पाया गया कि एक बस के यात्रियों को एक राजनीतिक दल तथा दूसरी बस के यात्रियों को अन्य राजनीतिक दल के पक्ष में मतदान करने के लिए ले जाया जा रहा था. बसों को मतदाताओं को मतदान करने के लिए फ्री यात्रा करने के आरोप में ज़ब्त किया गया है. इस संबंध में नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है.