नई दिल्ली. कांग्रेस और पाटीदार अनामत आंदोलन समिति(पीएएएस) के बीच हुई बैठक में आरक्षण की मांग को लेकर कांग्रेस ने उन्हें तीन विकल्प दिए हैं. कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने पीएएसी के सदस्यों को इन विकल्पों की जानकारी दी.
बुधवार देर रात हुई बैठक में कांग्रेस ने यह विकल्प रखा. जिसके बाद पीएएएस के सदस्यों के द्वारा कहा गया कि वह अपने नेताओं और कानूनी सलाह लेने के बाद इसपर निर्णय लेंगे. पीएएएस के संयोजक दिनेश बांभणिया ने बताया कि कांग्रेस पार्टी ने उनके सामने तीन विकल्प रखे हैं. हालांकि उन्होंने इन तीन विकल्पों को सार्वजनिक नहीं किया.
कांग्रेस नेता ने कहा कि बैठक के दौरान हमने सभी पहलुओं पर चर्चा की. अगले दो-तीन दिन के अंदर फिर बैठक की जाएगी. वहीं बैठक के दौरान हार्दिक पटेल मौजूद नहीं थे. पटेल ने आरक्षण के मसले पर पहले ही कांग्रेस को 7 तारीख तक का समय दिया था.