जीएसटी के विरोध में सोलन के व्यापारी 30 जून को शहर को बंद रखेंगे. सोलन के व्यापारी भारत बंद के समर्थन में सोलन में भी बंदी करेंगे. यह निर्णय सोलन व्यापार मंडल की बैठक में लिया गया.
बैठक में व्यापारियों ने कहा कि वे पहले भी टैक्स दे रहे हैं और उन्हें टैक्स देने में कोई हर्ज भी नहीं है, लेकिन जीएसटी को लेकर भारी-भरकम औपचारिकताओं का वे विरोध करते हैं.
व्यापारी जीएसटी में साल में 34 बार रिटर्न भरने को लेकर नाराज हैं. व्यापारियों का कहना है कि हिमाचल प्रदेश में 10 लाख से कम टर्न ओवर वाले व्यापारियों को जीएसटी में पंजीकरण की छूट है, जबकि साथ लगते पंजाब सहित अन्य राज्यों में यह छूट 20 लाख तक की टर्न ओवर पर है. ऐसे में केंद्र सरकार की एक देश एक टैक्स की बात झूठी साबित हो रही है. व्यापारियों ने हिमाचल में भी पंजाब की तरह 20 लाख टर्न ओवर तक की छूट देने की मांग की है.
व्यापार मंडल के प्रधान मुकेश गुप्ता ने जानकारी दी कि 30 जून को भारत बंद का आह्वान किया गया है, जिसका समर्थन हिमाचल प्रदेश व्यापार मंडल ने किया है. भारत बंद के तहत सोलन में भी बंद लागू किया जाएगा. बंद के दौरान सभी व्यापारी एकत्रित होकर लोक निर्माण विभाग विश्राम से शांति पूर्ण रैली निकालेंगे और पूरे शहर से होते हुए उपायुक्त सोलन के माध्यम से प्रधानमंत्री को जीएसटी के सरलीकरण के लिए ज्ञापन सौपेंगे.