हमीरपुर(भोरंज). उपमंडल भोरंज की सड़कों की हालत दयनीय होती जा रही है. उपमंडल की अधिकतर सड़क के किनारों पर पक्की नालियां न बनने से पानी सड़कों पर ही जमा हो रहा है. इससे वाहन चालकों व राहगीरों को भारी दिक्कतें पेश आ रही हैं.
पिछले पांच वर्षों से तो सड़कों की हालात और भी खराब है. भोरंज के बडैहर स्कूल, सुलगवान बाजार, बडैहर के कुछ स्थानों, हनोह सड़क मार्ग, भोरंज सड़क, भरेड़ी बाजार, भरेड़ी से तताहर, भरेड़ी से जड़ोह सड़क पर गड्ढों की भरमार है. यही हाल भलवानी पंचायत के ककड़ोट गांव की सड़क मार्ग का है. जगह-जगह रेत व पत्थर पड़े हुए हैं.
क्षेत्र के लोगों बलबीर चंद, पवन कुमार, सूरत राम, राजू, भागीरथ, बिहारी लाल, शेर सिंह, विधि चंद, जय चंद, दलीप कुमार, रमेश चंद, कश्मीर सिंह, संजीव कुमार, राकेश कुमार, राम सिंह, रामेश्वर दास, सुरेश आंगरा, लेखराम, कुलदीप सिंह, युद्धवीर सिंह, संजू, विजय कुमार, शक्ति सिंह व पिंकू आदि ने बताया कि अब नई सरकार से ही सड़कों की सुध लेने की आस है. यहां तक कि भरेड़ी बाजार के मुख्य सड़क पर आधा फीट तक गहरे गड्ढे पड़े हैं, लेकिन कोई सुध लेने वाला नहीं है.