हमीरपुर(सुजानपुर). गेहूं की बुआई सुजानपुर में शुरू हो गई है. किसानों ने ट्रैक्टरों के जरिए खेती-बाड़ी का कार्य शुरू कर दिया है. ट्रैक्टर मालिक सुबह से लेकर देर रात तक किसानों की फसलों की बुआई में जुटे हुए हैं. गेहूं का मौसम शुरू होते ही जिला के किसान खेतों की साफ-सफाई में जुट गए हैं.
किसानों ने ट्रैक्टरों के जरिए गेहूं की बिजाई का काम शुरू कर दिया है. ट्रैक्टर चालक खेतों की बुआई के चलते किसानों से भारी रकम ले रहे हैं. किसान भी यही उम्मीद लगाए बैठे हैं कि अगर अच्छी बारिश हो जाए तो उनकी गेहूं की फसल जल्दी ही उग आएगी.
क्या कहना है कृषि विभाग का
बता दें कि कि कृषि विभाग ने किसानों को गेहूं का बीज भी समय पर मुहैया करवा दिया है ताकि किसानों को बीज के लिए भटकना न पड़े. कुछ स्थानों पर पहले ही गेहूं की बिजाई हो चुकी है जबकि अन्य क्षेत्रों में अभी तक बिजाई का कार्य शुरू नहीं हुआ था. वहीं कृषि विभाग की मानें तो किसान नवंबर माह के अंत तक गेहूं की बिजाई का कार्य कर सकते हैं. कृषि उपनिदेशक विनोद कुमार शर्मा का कहना है कि जिला भर में गेहूं बिजाई का कार्य शुरू हो गया है.