शिमला(रामपुर बुशहर). अंतर्राष्ट्रीय लवी मेले की पहली सांस्कृतिक संध्या का आयोजन बुशहरी नाईट के रूप में किया गया. जिसमें रामपुर व आसपास के कलाकारों को मंच प्रदान किया गया. सभी कलाकारों ने प्रशासन की सराहना की और इस क्रम को हर साल जारी रखने का आग्रह भी किया. मेले की पहली संध्या तांत्रा ब्वॉयज संतोष और बीरबल के नाम रही. इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि शिमला के एडीएम पंकज ललित शरीक हुए.
पाटबंगला मैदान में शुरू हुए सांस्कृतिक संध्या में सबसे पहले कमला मेमोरियल वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल झाकड़ी के छात्रों ने प्रस्तुति दी. जिसके बाद कई और स्कूलों के छात्रों ने मनमोहक प्रस्तुतियां दी. इनके बाद सुरज मनी एवं पार्टी, आनी के राम कृष्ण, श्याम भट, विरेंद्र वेक्टा, नीतिन तोमर, जेएम नेगी और ओम प्रकाश ने कार्यक्रम पेश किए. हिमाचली गानों से शाम मनमोहक हो चली थी.