मंडी(धर्मपुर). धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र में उपमंडल कार्यालय पांच वर्ष पहले खुला था. इस बार क्षेत्र के लोगों को अपने उम्मीदवारों के साथ मतगणना वाले दिन सरकाघाट नहीं जाना पड़ेगा. क्योंकि पहली बार यहीं नामाकंन भी भरे गये हैं और प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला भी यहीं होगा. जिससे पार्टी कार्यकर्ताओं सहित प्रत्याशियों को राहत मिली है.
पहले सरकाघाट जाना पड़ता था
इससे पहले नामांकन भरने के लिए सरकाघाट एसडीएम ऑफिस जाना पड़ता था. परिणाम के दिन भी सरकाघाट ही जाना पड़ता था लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. क्योंकि धर्मपुर में अपना उपमंडल कार्यलय बन गया है. चुनावी प्रक्रिया खत्म होने के बाद अब प्रत्याशियों का भाग्य मतपेटियों में कैद हो गया है. कड़े पहरे के बीच प्रत्याशियों के भाग्य को रखा गया है.
लगातार एसएसबी के 18 जवान पहरा दे रहे हैं. एसडीएम मुकेश रेपस्वाल ने इस बारे में कहा कि चुनाव विधिवत रूप से सम्पन्न हो गये हैं. अब चुनाव परिणाम आना शेष है जो अगले माह 18 तारीख को आयेगा. उन्होंने कहा कि मतपेटियों को कड़े पहरे में रखा गया है. सुरक्षा बलों के जवान यहां निगरानी कर रहे हैं, साथ ही सीसीटीवी कैमरे से भी मॉनीटरिंग जारी है.