मंडी(सरकाघाट). विधिक प्राधिकरण सेवा समिति सरकाघाट के माध्यम से अध्यक्ष एवं सिविल जज कोर्ट-1 सरकाघाट बसन्त वर्मा की अध्यक्षता मे अलग-अलग माध्यमों से कानूनी जानकारी प्रदान करने लिये जागरूकता अभियान का शुभारम्भ किया गया.
धर्मपुर तथा सरकाघाट के नागरिकों को कानूनी अधिकारों से अवगत करवाने व नि:शुल्क कानूनी सहायता प्रदान करने के बारे में पैदल, साइकिल, रैली, पेंटिंग, राइटिगं इत्यादि तरीके से जानकारी दी गई.
19 नवंबर तक चलेगा अभियान
यह अभियान धर्मपूर तथा सरकाघाट उपमण्डल की प्रत्येक पंचायत के गांव-गांव में 19 नवंबर तक चलाया जाएगा. जिसमे अधिवक्ता व पैरा लीगल वालंटियर पंचायत स्तर पर पंपलेट वितरित करना व सरकारी खर्च पर वकील उपलब्ध करवाना, न्याय शुल्क देना इत्यादि बारे नागरिकों को जानकारी प्रदान करवाएंगे.
सिविल जज बसन्त वर्मा ने लोगों से आह्वान किया है कि हिमाचल प्रदेश राज्य विधिक प्राधिकरण सेवा इन सभी योजनाओं को लागू करने के लिये बचनबद्ध है. जिसके द्वारा उन लोगों को समय पर प्रभावी ढंग से कानूनी सहायता प्रदान की जा सके, जो स्वयं इसका लाभ उठाने की स्थिति मे न हो.