नई दिल्ली. राहुल गांधी के तीन दिवसीय दौरे की समाप्ति के बाद अब कांग्रेस घर-घर जाकर चुनाव प्रचार करेगी. इस अभियान को कांग्रेस की तरफ से ‘घर-घर कांग्रेस’ नाम दिया गया है.
कांग्रेस अपने इस अभियान की शुरुआत नारानपुरा से करेगी. नारानपुरा वह इलाका है जहां से बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह साल 2012 से चुनाव लड़कर जीते थे. कांग्रेस ने अभियान के शुरुआत से ही बीजेपी को घेरने की कोशिश की है. यह अभियान एक हफ्ते तक चलेगा.
ज्यादा से ज्यादा लोगों से जुड़ने की कोशिश
इस अभियान के तहत कांग्रेस ने 1 करोड़ घरों तक पहुंचने का लक्ष्य रखा है. कांग्रेस चाहती है कि जमीनी स्तर पर वह ज्यादा से ज्यादा लोगों तक मील सके. कांग्रेस के अपने सर्वे में राहुल गांधी के दौरे से मिले अच्छे संकेतों और पार्टी में जगे उत्साह के बाद कांग्रेस ने यह फैसला लिया.
खबर के मुताबिक पार्टी के कार्यकर्ता गांवों में घर-घर पहुंचकर लोगों से मिलेंगे और बीजेपी के 22 साल की नाकामियों से लोगों को रू-ब-रू करवाएंगे. ये कार्यकर्ता लोगों को पत्रिकाएँ भी बांटेंगे जिसमे कई तरह की समस्याओं और मुद्दों पर फोकस किया गया है.