नई दिल्ली. हार्दिक पटेल की सीडी वायरल होने के बाद दावा किया जा रहा कि उनकी कुल चार वीडियो क्लिप वायरल हुई है. जिसके बाद हार्दिक पटेल ने इन वीडियो को फर्जी बताते हुये कहा कि अब इन पर कानूनी कार्रवाई करूंगा.
जिन चार वीडियो के वायरल होने का दावा किया जा रहा उसमें कथित तौर पर हार्दिक पटेल और उनके दोस्त शराब पीते दिख रहें हैं और उनके साथ एक महिला भी दिखायी दे रही हैं. यह वीडियो उस समय का है जब पाटीदार आरक्षण आंदोलन चलने के दौरान मारे गये लोगों के शोक में सिर मुंडवाया था. उसके बाद हार्दिक पार्टी और मौजमस्ती करते दिख रहे हैं.
इन वीडियों के बाद हार्दिक पटेल ने आरोप लगाया कि यह सब बीजेपी मेरी छवि खराब करने के लिये कर रही है. जिसके लिये वह करोड़ों रुपये भी खर्च कर रही है. अब मैं इसपर कानूनी कर्रवाई करुंगा. वहीं बीजेपी ने इस मामले अपनी भूमिका से साफ इनकार कर दिया है.
इससे पहले भी पाटीदार नेता हार्दिक पटेल का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वो कथित तौर पर एक होटल में महिला के साथ नजर आ रहे थे. जिसके बाद कुछ लोग हार्दिक के समर्थन में भी आये थे.