शिमला: हिमाचल प्रदेश विधानसभा सदस्य जगत सिंह नेगी भाषा एवं संस्कृति विभाग द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित मेसमराईजिंग उत्सव का शुभारंभ किया. यह कार्यक्रम रिज मैदान शिमला में आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में किन्नौर जिला की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत, हस्तशिल्प, हस्तकला, काष्ठ कला और अन्य कलाओं को प्रदर्शनी व सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से प्रस्तुत किया जा रहा है. इस अवसर पर अपने संबोधन में जगत सिंह नेगी ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा सभी जनजातीय क्षेत्रों का समान विकास सुनिश्चित किया जा रहा है.
इन क्षेत्रों में गुणवत्तापूर्ण पेयजल, स्वास्थ्य, सड़क और अन्य सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं. जगत सिंह नेगी ने कहा कि किन्नौर जिला की सांस्कृतिक विरासत बहुत ही समृद्ध है. यहां महिलाओं का बहुत आदर व सम्मान किया जाता है तथा उन्हें सामान अधिकार प्राप्त है. जिला किन्नौर में सामाजिक सरोकार बहुत महत्वपूर्ण है.
यहां का अतिथि सत्कार और जीवनशैली श्रेष्ठ है. उन्होंने उम्मीद जताई कि इस उत्सव के माध्यम से न केवल स्थानीय लोगों बल्कि पर्यटकों को भी जिला किन्नौर की समृद्ध संस्कृति, भाषा और अन्य कलाओं को जानने और समझने का अवसर प्राप्त होगा.