हमीरपुर(बड़सर). बीजेपी ने चुनावों के दौरान पार्टी विरोधी कार्य करने के लिये दो नेताओं पर गाज गिराई है. दोनों नेता राकेश बबली और कमल नयन को सर्वसम्मति से बीजेपी से निष्कासित करने का फैसला लिया है.
इसकी पुष्टि बीजेपी के मीडिया प्रभारी अश्वनी शर्मा ने की. जानकारी के मुताबिक कुलदीप ठाकुर की अध्यक्षता में सभी पदाधिकारियों की बैठक ली गई.
बैठक में दोनों नेताओं के चुनाव प्रचार अभियान के दौरान कार्यों पर चर्चा हुई. सभी सदस्यों ने उन्हें पार्टी से हटाने की मांग उठाई. बीजेपी मंडल की सर्वसहमति से राकेश बबली तथा कमल नयन को पार्टी से छह साल के लिए बाहर कर दिया गया.
सूत्रों के मुताबिक चुनाव प्रचार अभियान के दौरान पार्टी के पदाधिकारी दोनों नेताओं से मिले और चुनाव प्रचार में साथ चलने को कहते रहे, लेकिन दोनों नेताओं ने पदाधिकारियों के आग्रह को ठुकरा दिया तथा पार्टी विरोधी कार्य करते रहे. इससे पार्टी की छवि को काफी नुकसान पहुंचा है.
इस बैठक में मंडल अध्यक्ष कुलदीप ठाकुर, महामंत्री चतर सिंह कौशल, श्याम सिंह ढटवालिया, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेंद्र ढटवालिया, उपाध्यक्ष लीला देवी आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे.