नई दिल्ली. गुजरात के विधानसभा चुनाव में इस बार छोटा उदयपुर के एसपी पीसी बरांडा भी अपना भाग्य आजमाएंगे. उन्होंने मंगलवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया. बुधवार को राज्य सरकार ने उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया. बरांडा भाजपा से टिकट लेकर भीलोडा-मेघरज विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे. वैसे इस बात की भाजपा ने अभी तक कोई पुष्टि नहीं की है. हालांकि उन्होंने भाजपा की सदस्यता ले ली है. पीसी बरांडा ऐसा करने वाले पहले अधिकारी बन गये जो चुनाव लड़ने के लिए अपनी नौकरी से इस्तीफा दिया.
आपको बता दें कि साल 2012 में इस सीट से कांग्रेस के नेता अनिल जोशिआरा जीते थे. पीसी बरांडा आज एक प्रेस कांफ्रेस करेंगे जिसमें वह अपने टिकट की बात को लेकर कुछ बातें बता सकते हैं. पीसी बरांडा ने ये सब भिलोदा में विकास के लिया किया है. ताकि वहां पर भी लोगों को सुविधाएं मिल सकें.