मंडी(सरकाघाट). धर्मपुर खण्ड के तहत आने वाले डरवाड़ और छत्रेणा गावं में पानी की रेगुलर सप्लाई करने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने सरकाघाट के एक्सईन कार्यालय पर धरना दिया.
भूपेन्द्र सिंह ने बताया कि डरवाड़ पेयजल स्कीम के तहत आने वाली तीन हजार की आबादी को 15 दिनों में एक बार पानी मिल रहा है. इसकी वजह विभाग की लापरवाही है. क्यूकिं इस स्कीम के लिए विभाग ने पांच साल पहले बड़ी क्षमता का पंप खरीदा था लेकिन बिजली का ट्रान्सफार्मर कम क्षमता का होने के कारण वह इस्तेमाल नहीं किया गया.
जिला पार्षद भूपेन्द्र सिंह ने बताया कि उन्होंने आधा दर्जन से ज्यादा बार एक्सईन आईपीएच से इस बारे में बात की लेकिन इनकी तरफ से बहुत ही लापरवाही और गैरजिम्मेदारी का काम पिछले 9 महीनो में हुआ है. जिस कारण आज मजबूर होकर उनके कार्यालय पर धरना प्रदर्शन करना पड़ा है.
धरने में किसान सभा के अध्यक्ष रंताज राणा, अनंत राम, मेहर सिंह, कृष्ण देव, अशोक कुमार, अश्वनी कुमार, अजय कुमार, विपिन सकलानी, भूप सिंह, राकेश कुमार, रत्न शर्मा, देवराज, मनोहर लाल, सूरत सकलानी, रोशन लाल, शिवराम सहित दर्जनों लोगों ने भाग लिया. धरने के बाद एक्सईन ने जेई को मौके पर भेजा गया.