मंडी(जोगिन्द्रनगर). जोगिन्द्रनगर की बल्ह पंचायत में राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के तहत लोगों को मिलने वाली सुविधाओं के बारे में बताया गया. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता स्थानीय अधिवक्ता विनीत जम्वाल ने की.
जम्वाल ने प्राधिकरण के निर्देशों के तहत मिलने वाली निशुल्क कानूनी सहायता को लेकर लोगों को जागरूक किया. आर्थिक दृष्टि से गरीब, पिछड़े और कमजोर वर्ग, अनुसूचित जाति/जनजाति, महिलाएं असहाय, बच्चों को उनके कानूनी अधिकारों से अवगत करवाया.
उन्होंने कहा कि जो अपने विधिक अधिकारों का प्रयोग करने में असमर्थ हैं, ऐसे व्यक्तियों को नि:शुल्क कानूनी सहायता, कानूनी सलाह और कानूनी शिक्षा प्रदान करने के लिए प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण प्रयासरत रहता है.