कुल्लू. इंसान सोचता क्या है लेकिन हो क्या जाता है. रामपुर में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है जहां महिला ने एम्बुलेंस में ही बच्चे को जन्म दिया. एम्बुलेंस में तैनात इमरजेंसी मेडिकल तकनीशियन अनिल कुमार ने डॉक्टर से फोन पर बात की और अपनी सूझबूझ का इस्तेमाल करके महिला का एम्बुलेंस में प्रसव करवाया.
सात किलोमीटर पहले ही उठा दर्द
17 सितंबर की सुबह शोअच निवासी रिंकी देवी(22) को प्रसव पीड़ा होना शुरु हुआ. जिसके बाद 108 एम्बुलेंस को बुलाया गया महिला को रामपुर अस्पताल के लिए भेज दिया गया. रामपुर से सात किलोमीटर पहले ही महिला का दर्द काफी बढ़ गया. उसके बाद इमरजेंसी मेडिकल तकनीशियन अनिल कुमार ने 108 सेवा में कॉल कर डॉ. विजय से सलाह ली. इसके बाद एम्बुलेंस में ही रिंकी देवी का सफलता पूर्वक प्रसव करवा दिया गया. बाद में दोनो जच्चा-बच्चा को रामपुर अस्पताल में भर्ती करवाया गया. दोनों बिलकुल स्वस्थ हैं. परिवार वालों की खुशी का ठिकाना नहीं है.