हमीरपुर. गाड़ी पार्क करने को लेकर हुए खूनी संघर्ष में पुलिस द्वारा आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने पर ग्रामीणों ने एसपी हमीरपुर से गुहार लगाई है. मारपीट के चौदह दिन बाद भी आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने पर ग्रामीणों में गहरा रोष है. ग्रामीणों ने एसपी से मामले में कार्रवाई करने की मांग की है. बुरनाड गांव के लोगों ने बताया की करीब दस लोगों ने ग्रामीणों का जीना मुहाल कर रखा है. एसपी रमन कुमार मीणा ने 2 दिनों के भीतर आरोपियों के ऊपर कार्रवाई करने का भरोसा जताया है.
चार नवंबर की रात सूरज सिंह और पुरुषोत्तम राम के बीच गाड़ी पार्क करने को लेकर मारपीट हुई. जिसमें दराट और लाठियों का प्रयोग हुआ. इस मारपीट में चार से पांच लोग गंभीर रूप से जख्मी हुए थे. मामले को लेकर पुलिस ने एफआईआर दर्ज करने के बाद कोई कार्रवाई नहीं की, जिससे ग्रामीणों में गहरा रोष है.