कुल्लू. नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरों की टीम ने कुल्लू से दिल्ली सप्लाई की जा रही चरस की बड़ी खेप के साथ दो लोगों को रोपड़टोल प्लाजा में गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से लगभग 10 किलोग्राम चरस बरामद की गई है. नारकोटिक्स ब्यूरो से मिली जानकारी के मुताबिक शातिरों ने चरस गाड़ी में छुपाया हुआ था. एनसीबी और पुलिस की टीम ने शनिवार को यह गिरफ्तारी की.
पूछताछ में कबूला
आरोपियों की पहचान तुले रामचालक पुत्र पते राम और भुपिंद्र सिंह पुत्र इंद्रजीत, निवासी खोखन, भुंतर जिला कुल्लू के रूप में हुई है. दोनों आरोपियों को एनसीबी की टीम ने हिरासत में लिया है. पूछताछ के दौरान आरोपियों ने कबूल किया कि चरस की खेप कुल्लू से दिल्ली ले जाई जा रही थी.