सिरमौर(श्री रेणुकाजी). संगड़ाह उपमंडल के दमास गांव में दूषित खाने के सेवन से करीब 24 लोगों को उल्टी दस्त की शिकायत हो गई है. जिन्हें तुरंत सगड़ा के सीएचसी में लाया गया.
बताया जाता है इन लोगों ने गांव में हुए एक उत्सव में खाना खाया था, जिसमें दाल के खराब होने की शिकायत आई थी. जिसके चलते रविवार को कुछ लोगों को उल्टी दस्त की शिकायत हुई थी. लेकिन सोमवार को इस रोग से पीड़ित 20-25 लोग अस्पताल में भर्ती है.
डॉक्टर की टीम रवाना
इनमें दमास गांव के जीवन सिंह, लीला देवी, सुमन, सदानंद, विशाल, करिश्मा, अरुण, अनीशा, पारस, अनुराग, विनोद, सुनीता, गोविंद, सपना व रिचा शामिल है. यह सभी लोग अस्पताल में भर्ती हैं. संगडाह के बीएमओ संदीप शर्मा ने बताया कि 4 सदस्सीय डॉक्टरों की टीम दमास गांव के लिए भेज दी गई है. इनमें डॉ. निशा, डॉ. जितेंद्र, डॉ. मनिंदर, व डॉ. अक्षित शामिल है.
सतर्क है विभाग
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संजय शर्मा ने पुष्टि करते हुए कहा कि जानकारी मिलते ही विभाग पूरी तरह से सतर्क हो गया था. उन्होंने कहा कि संगड़ाह अस्पताल में लोग उपचाराधीन हैं. सीएमओ ने कहा कि मौके पर भी डॉक्टरों की टीम भेज दी गई है, ताकि कारणों का भी पता चल सके. पीड़ित मरीजों का गांव में ही उपचार किया जाएगा.